Registered Society with Charity Commissioner, Maharashtra, India
गरीब, वंचित, निराधार बच्चों, महिलाओं, वृद्धों के लिए कार्यरत संस्था आसमान फाउंडेशन नागपुर चॅरिटी कमिश्नर, महाराष्ट्र राज्य के अधीन रजिस्टर्ड हुई है।
Society Registration Number: Nagpur/0000003/2023PAN: AAPAA0285P

संस्था के उद्देश्य
1. आर्थिक रुप से कमजोर, वंचित लोग, असंगठित कामगारों की आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक उन्नति करना.
2. महिलाओं के आर्थिक सबलीकरण हेतु स्वयं सहायता समूह (बचत गट) की स्थापना करने हेतु प्रोत्साहित करना, उद्योजकता हेतु प्रशिक्षण देना, उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु शिबिरों का आयोजन करना.
3. आर्थिकरुप से पिछडे, वंचित, मतिमंद, अपंग, अंध, कर्णबधीर, निराधार लोगों में जनजागृति हेतु शैक्षणिक उपक्रम चलाना, मार्गदर्शंन करना, स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराना, निसर्गोपचार प्रशिक्षण केंद्र बनाना.
4. आदिवासी क्षेत्र के लोगों के किए सेवाकार्य करना. युवक युवतियों को रोजगाराभिमुख कौशल्य प्रशिक्षण देकर उनका सर्वांगीण विकास करना, शहरी नागरिकों को ग्रामीण सामाजिक कार्यों से जोड़ना, इसके लिए आवश्यक अनुसंधान कार्य करना, सामाजिक व सेवा कार्यों पर सर्वेक्षण करना, संशोधन करना.
5. राज्य व केंद्र शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं फायदा जनता तक पहुंचाना. इसके लिए शासकीय, निमशासकीय, वित्तीय संस्थाओं व निजी क्षेत्रों से लोगों से आर्थिक सहाय्य, अनुदान, दानराशि प्राप्त करना.
6. गरीब, वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा के साथन उपलब्ध कराना, महिला व बाल साक्षरता बढ़ाना व इसके लिए शिक्षा संस्थाओं का निर्माण कर शिक्षा का प्रचार व प्रसार करना.
7. समाज में व्याप्त अनिष्ट सामाजिक प्रथाओं को दूर करने हेतु जनजागृति करना, सामाजिक सवालों के निराकरण करने हेतु प्रशासन से संपर्क करना. गरीब, वंचित वर्ग के माताओं व बालकों के स्वास्थ्य हेतु कार्यक्रमों का आयोजन तथा इसके लिए रक्तदान शिबिर, आरोग्य शिबिर व जनजागृती शिबिरों का आयोजन करना.
8. गरीब व वंचित क्षेत्र की महिलाओं, पुरुषों व बालकों के लिए नि:शुल्क वैद्यकीय सेवाएं उपलब्ध करना, दुर्धर रोग से ग्रस्त बिमार व्यक्ती स्वास्थ्य सुविधाएं, दवाईयां उपलब्ध कराना. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिबिरों का आयोजन करना, दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों की व्यवस्था करना. अनाथ बच्चों, निराधार वृध्दों के लिए आधार गृहों की निर्मिती कर उन्हें मदत करना.
9. प्रवचन, व्याख्यानों, योग शिबिर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन कर लोकशिक्षा का कार्य करना.
10. पाणलोट, ग्राम साक्षरता, ग्राम स्वच्छता, वृक्षारोपण, वृक्षसंवर्धन कार्यक्रम चलाना.











